हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतपाल सिंह सत्ती बोले- 2 महीने में ही फ्लॉप हो गई सुक्खू सरकार - una news hindi

बुधवार को विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा के हस्ताक्षर अभियान की विधिवत शुरुआत करते हुए कहा कि किसी भी सरकार का यह दायित्व होता है कि वह प्रदेश में चल रहे संस्थानों का विधिवत संचालन करें लेकिन मौजूदा सरकार ने पैसों का रोना रोकर केवल मात्र संस्थान बंद करने और लोगों को भी रोजगार करने का ही काम किया. सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश सरकार को जमकर निशाने पर लेते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महज दो महीने में ही बुरी तरह फ्लॉप होकर रह गई है. (Satpal Singh Satti target congress) (Signature campaign of BJP in Himachal)

Satpal Singh Satti target congress
Satpal Singh Satti target congress

By

Published : Feb 15, 2023, 4:53 PM IST

सतपाल सिंह सत्ती ने सरकार पर साधा निशाना

ऊना: ऊना सदर से भाजपा के विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बुधवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया. विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि महज दो महीने में ही प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. न सिर्फ जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने में यह सरकार नाकाम रही बल्कि कांग्रेस के भीतर भी सरकार को लेकर बहुत बड़ा असंतुलन पैदा हो चुका है.

कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी भाजपा:उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक के बाद एक कई जनविरोधी निर्णय लेकर प्रदेश की जनता को अनेकों मुश्किलों में डालने का काम किया है जिसके खिलाफ भाजपा आने वाले समय में प्रदेश भर में कई माध्यम से सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने वाली है. उन्होंने कहा फिलहाल भाजपा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर चुकी है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने न केवल संस्थानों को बंद करते हुए हजारों लोगों को बेरोजगार करने का काम किया बल्कि इसके साथ-साथ ही कई प्रकार की पेंशन और इलाज के लिए मिलने वाली वित्तीय सहायता को भी रोक कर जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है.

विधायक निधि का पैसा रोकना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने आरोप लगाए कि मौजूदा सरकार ने विधायक निधि का पैसा रोक कर भी विकास पर पूरी तरह से ब्रेक लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान और हिम केयर योजना के तहत पैनल में लिए गए निजी अस्पतालों को पैसे का भुगतान नहीं करके सरकार ने लोगों को मिलने वाला 5 लाख रुपये तक का उपचार कवर भी बंद कर दिया है. ऐसे में सरकार महज दो महीने में ही पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है.

ये भी पढ़ें:विधायक सुरेंद्र शौरी बोले- सड़क से सदन तक बताई जाएगी कांग्रेस सरकार की सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details