ऊना: जिला ऊना के चिंतपूर्णी में श्रावण नवरात्र मेले शुरू हो चुके हैं. दस दिनों तक चलने वाले इस मेले के लिए जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
माता चिंतपूर्णी में आज से श्रावण नवरात्र मेलों का शुभारंभ हुआ है. यह श्रावण मास के नवरात्र दस दिनों तक चलेंगे. इस दौरान चिंतपूर्णी मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. वहीं नवरात्रों के लिए प्रशासन ने भी सभी तैयारियां कर ली हैं.
चिंतपूर्णी में नवरात्रों के पहले दिन ही पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. तेज बारिश के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे और मां छिन्नमस्तिका की पवित्र पिंडी के दर्शन किये. नवरात्रों के चलते प्रशासन पर्ची सिस्टम के जरिये ही मंदिर के दर्शन करवाए जा रहे हैं.
बता दें कि पुलिस ने मेले के दौरान सुरक्षा में 1200 के करीब सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मेले के पहले दिन सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने माता की पवित्र पिंडी के दर्शन किये. भारी बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही थी.