हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: 13 KG चूरा पोस्त के साथ दुकानदार गिरफ्तार, गगरेट में बाइक सवार से 6.2 ग्राम चिट्टा बरामद

ऊना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशे की खेप बरामद की है. एक मामले में पुलिस ने 13 KG चूरा पोस्त के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है. जबकि, गगरेट में बाइक सवार से 6.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है.

Shopkeeper arrested with 13 KG poppy seeds in Una
Shopkeeper arrested with 13 KG poppy seeds in Una

By

Published : Apr 4, 2023, 5:35 PM IST

ऊना:जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में चुरा पोस्त और हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में हमीरपुर निवासी दो युवकों के सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. थाना हरोली के तहत ठाकरां में एएनटीएफ टीम कांगड़ा ने एक दुकानदार को 13.422 किलोग्राम चूरा पोस्त संग काबू किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मक्खन सिंह, निवासी ठाकरां के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक विशेष अन्वेषण इकाई ऊना व एएनटीएफ कांगड़ा की टीम गश्त के दौरान हरोली उपमंडल के ठाकरां गांव में मौजूद थी. गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने मक्खन सिंह की दुकान पर दबिश दी. आरंभिक पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने दुकान की तलाशी लेने का अभियान शुरू किया. दुकान की तलाशी के दौरान अंदर से 13.422 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई.

उधर, उपमंडल मुख्यालय गगरेट के तहत होशियारपुर रोड़ पर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 6.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपी की पहचान मुनीष बन्याल व सुरेंद्र ठाकुर निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस की टीम यातायात चैकिंग के दौरान होशियारपुर रोड़ गगरेट में मौजूद थी. इस दौरान बाइक चालक मनीष बन्याल बड़ी तेज रफतारी से आया व सामने पुलिस पार्टी को देख कर भागने की कोशिश करने लगा.

शक होने पर पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर उसे काबू कर लिया. तलाशी लेने पर पुलिस ने बाइक सवार से 6.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना संजीव भटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर: विजिलेंस ने संगड़ाह में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा JE, रोड का एस्टीमेट बनाने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details