ऊना:जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में चुरा पोस्त और हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में हमीरपुर निवासी दो युवकों के सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. थाना हरोली के तहत ठाकरां में एएनटीएफ टीम कांगड़ा ने एक दुकानदार को 13.422 किलोग्राम चूरा पोस्त संग काबू किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मक्खन सिंह, निवासी ठाकरां के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक विशेष अन्वेषण इकाई ऊना व एएनटीएफ कांगड़ा की टीम गश्त के दौरान हरोली उपमंडल के ठाकरां गांव में मौजूद थी. गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने मक्खन सिंह की दुकान पर दबिश दी. आरंभिक पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने दुकान की तलाशी लेने का अभियान शुरू किया. दुकान की तलाशी के दौरान अंदर से 13.422 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई.