शिमला: पंजाब के मोहाली में हिमाचल की युवती से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई न करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के अलावा आलाधिकारियों को अहम मामले की सूचना न देने के आरोप में सोहाना थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोहाना थाने के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में ऑफिस जा रही 22 वर्षीय युवती को एक कार चालक ने लिफ्ट देन के बहाने कार में बैठा लिया. जिसके बाद फिर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.