हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मरीनो नस्ल की भेड़ों से मालामाल होंगे हिमाचल के भेड़पालक, पशुपालन विभाग ने शुरु की कवायद - मरीनो नस्ल की भेड़ें

पंचायतीराज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुद्धवार को ऊना दौरे के दौरान कहा कि जयराम सरकार जल्द ही हिमाचल के भेड़पालकों को विदेशी नस्ल की भेड़ें देने जा रही है. कंवर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के लिए एक विशेष परियोजना को स्वीकृति दी थी.

merino breed sheeps in himachal

By

Published : Sep 18, 2019, 5:06 PM IST

ऊनाः हिमाचल के भेड़पालकों की आय बढ़ाने के लिए जयराम सरकार जल्द ही भेड़पालकों को विदेशी नस्ल की भेड़ें देने जा रही है. विदेश दौरे से लौटने के बाद पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों और पशुपालकों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत हिमाचल के भेड़पालकों को विदेशी नस्ल की भेड़ मरीनों दी जाएगी, ताकि भेड़पालकों की आर्थिकी में सुधार लाया जा सके.

वीडियो.

पंचायतीराज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुद्धवार को ऊना दौरे के दौरान स्थानीय विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनी. जिनमे से कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया. इसके अतिरिक्त जिन समस्याओं का मौके पर निदान नहीं हो पाया, उसके लिए अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए.

वहीं, इस दौरान कंवर ने कल्याण विभाग द्वारा 14 गरीब परिवारों को आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र भी सौंपे. इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जयराम सरकार जल्द ही हिमाचल के भेड़पालकों को विदेशी नस्ल की भेड़ें देने जा रही है. कंवर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के लिए एक विशेष परियोजना को स्वीकृति दी थी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भेड़पालक काफी संख्या में है, लेकिन उनकी भेड़ें उत्तम किस्म की नहीं है. जिस कारण उन्हें ऊन का उचित दाम नहीं मिल पाता है. इसलिए सरकार ने मरीनों नस्ल की भेड़ो को हिमाचल लाने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने विदेश का दौरा कर लिया है और जल्द ही पशुपालन विभाग के चिकित्सको का भी एक दल विदेश जाकर भेड़ों का चयन कर दिसंबर-जनवरी तक भारत लाया जायेगा. कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार मरीनों भेड़ो की ब्रीडिंग करके इन्हे भेड़पालकों तक पहुंचाएगी. जिससे भेड़पालकों की आर्थिकी में सुधार होगा.

पढ़ेंः मनाली में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 2 लड़कियां रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details