हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शालिनी अग्निहोत्री ने स्वंयसेवी प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, युवाओं से की ये अपील

By

Published : Nov 14, 2019, 8:37 PM IST

शालिनी अग्निहोत्री ने 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवी प्रशिक्षण शिविर का ऊना में शुभारंभ किया.इस अवसर पर उन्होंने समाज से नशे को समाप्त करने पर बल दिया.

शालिनी अग्निहोत्री


ऊना: आईआरबी बनगढ़ की आदेशक शालिनी अग्निहोत्री ने 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवी प्रशिक्षण शिविर का ऊना में शुभारंभ किया.इस अवसर पर उन्होंने समाज से नशे को समाप्त करने पर बल दिया. शालिनी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में नेहरू युवा केंद्र का योगदान सराहनीय रहा है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ युवाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए.

स्वंयसेवी प्रशिक्षण शिविर

इस दौरान शालिनी ने कहा कि युवाओं को दिन की शुरुआत किसी अच्छे कार्य से करनी चाहिए अगर देश का हर युवा इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर एक सभ्य व श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा. प्रशिक्षण शिविर में तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी के 36 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. शिविर का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए स्वयंसेवियों को तैयार करना है. शिविर में केंद्र व प्रदेश सरकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details