हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में वरिष्ठ नागरिक फोरम की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - una city news

ऊना जिला मुख्यालय के वरिष्ठ नागरिक फोरम कार्यालय में शनिवार को सीनियर सिटीजन फोरम की बैठक का आयोजन किया गया. फोरम के अध्यक्ष जी आर वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा कई बार उठाए गए लेकिन हल नहीं हो पाए मुद्दों को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है.

ऊना में वरिष्ठ नागरिक फोरम की बैठक
ऊना में वरिष्ठ नागरिक फोरम की बैठक

By

Published : Mar 19, 2023, 1:19 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय के वरिष्ठ नागरिक भवन में शनिवार को सीनियर सिटीजन फोरम की हंगामी बैठक का आयोजन किया गया. दरअसल सीनियर सिटीजन फॉर्म के सुझावों और मांगों को लेकर जिला प्रशासन समेत विभिन्न विभागों की उदासीनता पर फोरम ने खासी नाराजगी जाहिर की है. शनिवार को फोरम के अध्यक्ष जी आर वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान इन सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई.

वरिष्ठ नागरिकों ने ऐलान किया है कि इन सभी मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा. यदि तब भी इन मसलों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो आगामी रणनीति तय की जाएगी. बैठक के दौरान शहर में आवारा कुत्तों से परेशानी, सीवरेज व्यवस्था में चल रही समस्याओं और अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को पेश आ रही दिक्कतों को लेकर विचार मंथन किया गया. इसके साथ ही शहर के नागरिकों के कल्याण के लिए वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए सुझावों पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते नाराजगी जाहिर की गई है.

वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष जी आर वर्मा ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की परेशानी इस कदर बढ़ चुकी है कि आवारा कुत्ते अब सरेआम गलियों में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को नोचने पर आमादा है. कई बार शिकायतें करने के बावजूद अभी भी प्रशासन और संबंधित विभाग आवारा कुत्तों पर लगाम कसने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को उपचार के लिए प्राथमिकता दिए जाने की मांग लंबे समय से उठती आ रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते बुजुर्गों को दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

इतना ही नहीं उन्हें निजी अस्पतालों में महंगे उपचार के लिए भी मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर की सीवरेज व्यवस्था भी काफी हद तक खस्ताहाल होती जा रही है जिला प्रशासन के साथ-साथ जल शक्ति विभाग को इस संबंध में लिखित में ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका. उन्होंने ऐलान किया कि अब इन सभी समस्याओं को जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और यदि तब भी इन पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो आगामी रणनीति तय कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के लिए वरदान साबित होगा 'सुख' की सरकार का पहला बजट: केवल सिंह पठानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details