हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन करेगा कार्रवाई: एसडीएम - himachal latest news

एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने बैठक में कहा कि दुकानों के बाहर और राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे सामान लगाकर ब्रिकी ना करें. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.

SDM Una Dr. Suresh Jaswal said that action will be taken against those who violate
फोटो

By

Published : Dec 16, 2020, 6:08 PM IST

ऊना: एसडीएम कार्यालय ऊना में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ऊना, डॉ सुरेश जसवाल ने की. बैठक में व्यापार मंडल, नगर परिषद ऊना, स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

अतिक्रमण से आम लोगों को हो रही आवाजाही में परेशानी

बैठक में डॉ. जसवाल ने कहा कि नव वर्ष के आस-पास कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ब्रिकी के लिए सामान रखते हैं और दूसरे क्षेत्रों से आने वाले व्यापारी भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे अपनी अस्थाई दुकानें स्थापित कर देते हैं, जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी और किसी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है.

नगर परिषद को बाजारों का निरीक्षण कर नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही करने के दिए आदेश

एसडीएम ने सभी दुकानदारों से आहवान किया कि वे अपनी दुकानों के बाहर और राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे सामान लगाकर ब्रिकी न करें. उन्होंने नगर परिषद को आदेशों दिए कि वे नियमित रूप से बाजारों का निरीक्षण कर नियमों की अवहेलना करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करें.

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को एनएच पर येलो लाइन के अंदर गाड़ियां खड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गाड़ियों को सड़क पर खड़ी करने की वजाए पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें.

कोरोना नियमों का पालन ना होने पर दुकानदार, ढाबा व रेहड़ी-फड़ी का कटेगा चालान

उन्होंने व्यापार मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि व्यापार मंडल के सहयोग से दुकानों व बाजार में कोविड नियमों की काफी हद तक अनुपालना हुई है, लेकिन कुछ जगह पर लापरवाही की सूचना भी मिली है. उन्होंने सभी दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों से कहा कि उनके पास आने वाले खरीददारों से मास्क, सेनिटाइजर व सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करें. नियमों का पालन ना होने की स्थिति में दुकानदार, ढाबा व रेहड़ी-फड़ी चलाने वालों का चालान किया जाएगा.

उन्होंने नगर परिषद को दुकानों के बाहर बढ़ाकर सामान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए. उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर सड़कों व बाजारों में अतिक्रमण को रोकने के लिए ध्वनि प्रसार सेवा के माध्यम से प्रचार करें. एसडीएम लोन सुरेश जसवाल ने कहा कि तीनों की अनदेखी पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा उसके लिए जुर्माना वसूलने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें:11,388 अपात्र लोगों ने हड़प लिए किसान सम्मान निधि के 11.95 करोड़, अब वसूली करेंगे डीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details