ऊना: जिला ऊना में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ नए दिशा निर्देश ही जारी नहीं किए हैं, बल्कि इन निर्देशों की पालना के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार फील्ड में उतरकर काम कर रहे हैं. सोमवार को होली की छुट्टी होने के बावजूद भी एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल पुलिस बल के साथ ऊना शहर और साथ लगते गांव की सड़कों पर उतरी और प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालों के चालान किए.
इसके साथ ही एसडीएम ऊना ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया. एसडीएम ऊना ने कहा कि भविष्य में भी प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा. जिला में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. होली पर्व की छुट्टी होने के बावजूद एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल घर में अपने परिवार संग समय न बिताने बजाए अपना कर्तव्य निभाते हुए सड़कों पर उतरी.
बिना मास्क घूम रहे राहगीरों व दुकान में बिना मास्क बैठे दुकानदारों के चालान
एसडीएम ने सोमवार सुबह पुलिस टीम के साथ ऊना शहर व साथ लगते गांव में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान बिना मास्क घूम रहे राहगीरों व दुकान में बिना मास्क बैठे दुकानदारों के धड़ाधड़ चालान काटे. एसडीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया और मास्क लगाने का आह्वान भी किया. इसके साथ ही एसडीएम ने प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों की बजाय घर में ही होली मनाने के निर्देशों का भी निरीक्षण किया.
कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा