ऊना: एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने शुक्रवार को खनन अधिकारी परमजीत सिंह व खनन गार्ड के साथ ऊना उपमंडल के तहत संतोषगढ़, जनकौर व कुठार कलां के आसपास विभिन्न खनन क्षेत्रों में दबिश दी. निरीक्षण दल ने इस दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा और 5 हजार का चालान भी किया.
डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन की ओर से खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और गाड़ियां भी जब्त की जा सकती हैं.
बता दें कि ऊना खनन माफिया प्रशासन के लिए लंबे समय से समस्या बना हुआ है. खनन माफिया चोरी छिपे रेत, बजरी निकालकर मोटे दामों पर लोगों को बेचता है. अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की तरफ से लगातार मुहिम चलाई जा रही है और कार्रवाई की जा रही है. इसकेबावजूद ऊना में माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहा है.
वहीं, कुछ समय पहले उद्योग मंत्री ने ईटीवी से विशेष बातचीत करते हुए कहा था कि बहुत जल्द चेक पोस्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी और प्रदेश में अवैध तरीके से हो रही खनन गतिविधियों पर विराम लग जाएगा. प्रदेश में सीमेंट रेता और बजरी के दामों को नियंत्रित करने की दिशा में भी प्रदेश सरकार कदम उठा रही है. विभाग कानूनी पहलुओं पर अध्ययन कर रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो मामले पर विधानसभा में भी प्रस्ताव लाया जा सकता है.