ऊना: स्वां नदी में अवैध खनन की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम हरोली गौरव चौधरी के नेतृत्व में एक कमेटी ने नदी का निरीक्षण किया. कमेटी ने पंडोगा, घालूवाल, पंजावर, भदौड़ी, हरोली, पालकवाह, संतोषगढ़, टाहलीवाल, बाथू और बाथड़ी में कई जगहों पर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमेटी ने स्वां नदी में अवैध खनन के लिए इस्तेमाल होने वाले अनाधिकृत प्रवेश द्वारों की जांच की और जगह-जगह हो रही अवैध रेत की डंपिंग के बारे में जानकारी हासिल की.
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि इस दौरान टाहलीवाल में तीन और बाथड़ी में एक जगह पर अवैध एंट्री प्वाइंट देखे गए. बाढ़ नियंत्रण विभाग को 2 दिन के अंदर इन पॉइंट्स को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.