हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वां में अवैध खनन की शिकायतों पर प्रशासन ने लिया संज्ञान, SDM हरोली ने किया नदी का निरीक्षण - Illegal mining in Swan Rivera

एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टाहलीवाल में तीन और बाथड़ी में एक जगह पर अवैध एंट्री प्वाइंट देखे गए. जिस पर बाढ़ नियंत्रण विभाग को 2 दिन के अंदर इन पॉइंट्स को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

SDM Haroli inspected in Swan River una
SDM Haroli inspected in Swan River una

By

Published : Jan 10, 2020, 8:03 PM IST

ऊना: स्वां नदी में अवैध खनन की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम हरोली गौरव चौधरी के नेतृत्व में एक कमेटी ने नदी का निरीक्षण किया. कमेटी ने पंडोगा, घालूवाल, पंजावर, भदौड़ी, हरोली, पालकवाह, संतोषगढ़, टाहलीवाल, बाथू और बाथड़ी में कई जगहों पर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमेटी ने स्वां नदी में अवैध खनन के लिए इस्तेमाल होने वाले अनाधिकृत प्रवेश द्वारों की जांच की और जगह-जगह हो रही अवैध रेत की डंपिंग के बारे में जानकारी हासिल की.

SDM हरोली ने किया स्वां नदी का निरीक्षण.

एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि इस दौरान टाहलीवाल में तीन और बाथड़ी में एक जगह पर अवैध एंट्री प्वाइंट देखे गए. बाढ़ नियंत्रण विभाग को 2 दिन के अंदर इन पॉइंट्स को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

SDM हरोली ने किया स्वां नदी का निरीक्षण.

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर कहीं भी अवैध डंपिंह साइट नहीं पाई गया. कमेटी ने खनन पट्टा धारकों के साथ भी बातचीत की और उन्हें गीला रेत सप्लाई ना करने और नियमों के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए गए. एसडीएम ने कहा कि रेत की अवैध सप्लाई की जांच के दौरान एक ट्रैक्टर का चालान कर पांच हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है. इस मौके पर एसडीएम गौरव चौधरी के साथ खनन अधिकारी परमजीत सिंह, बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ, प्रदूषण नियंत्रण के जेई सुरेंद्र धीमान और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःविशेष लेख : जेएनयू में हिंसा का क्या है मतलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details