चिंतपूर्णी: शारदीय नवरात्रि की नवमी आज 14 अक्टूबर को मनाई जा रही है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानवमी कहा जाता है. महानवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. महानवमी के अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, इस पावन अवसर पर एसडीएम और नवरात्रि के मेला अधिकारी मनेश यादव (SDM Amb Manesh Yadav) ने नौवें व अंतिम नवरात्रि पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की. उन्होंने असूज मेले के सफल आयोजन पर सभी लोगों को बधाई दी और खुशहाल भविष्य की कामना की.
एसडीएम ने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर मेले में तैनात सभी अधिकारी पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान का कार्य बेहतर रहा और स्थानीय लोगों ने मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना के चलते नवरात्रि में कुछ बंदिशें सरकार की ओर से जारी की गई थी, लेकिन मंदिर न्यास ने श्रदालुओं को मंदिर में दर्शन करवाने के लिए बेहतर व्यवस्था की हुई थी, जिसके चलते किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में माता के दर्शन के लिए परेशानी नहीं हुई.