हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों से उलझा स्कूटी सवार, दी गंदी गालियां - वीडियो वायरल

ऊना जिले के जोल इलाके की घटना. पुलिस ने मामला दर्ज जांच में जुटी. बताया जा रहा है व्यक्ति के पास शराब की बोतल भी थी.

पुलिस से गाली गलौच करता व्यक्ति.

By

Published : Apr 25, 2019, 8:56 AM IST

ऊना: ऊना जिले के जोल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग के लिए रोकने पर गाली-गलौच करने मामला सामने आया है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पुलिस से गाली गलौच करता व्यक्ति.

जानकारी के मुताबिक जोल पुलिस चौकी के कर्मियों ने चेकिंग के लिए नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने जब स्कूटर सवार एक व्यक्ति को रोका तो वह उग्र हो गया और पुलिस कर्मियों सहित अधिकारियों के प्रति भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अशोक वर्मा, डीएसपी ऊना

बताया जा रहा है कि व्यक्ति के स्कूटर में शराब की बोतलें थीं. पुलिस ने जब उसे जांच के लिए रोका तो उसने पुलिस के सामने बोतलें तोड़ दी और पुलिस कर्मियों को धमकाने लगा. वह इस बात से भड़क गया कि आखिर उसे क्यों रोका गया. डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने स्कूटर को कब्जे में ले लिया है. वहीं, व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details