हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अम्ब दुष्कर्म मामला: पुलिस गिरफ्त में स्कूल प्रधानाचार्य, पूरे स्टाफ का तबादला - अम्ब

अम्ब में सरकारी स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में स्कूल प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उच्च शिक्षा निदेशक को जिला में चल रहे रिक्त पदों की जानकारी भेज दी गई है. ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विभाग स्कूल में नया स्टाफ देने जा रहा है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 27, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 10:15 AM IST

ऊना: अम्ब उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में जहां आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, स्कूल प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पूरे स्टाफ पर तबादले का प्रस्ताव और उच्च शिक्षा निदेशक को जिला में चल रहे रिक्त पदों की जानकारी भेज दी गई है.

जानकारी के अनुसार, मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने पर स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, पूछताछ के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

प्रदर्शन करते ग्रामीण (फाइल फोटो)

जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशक कमलेश कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूल स्टाफ सहित विभिन्न स्तरों पर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करके स्कूल से तबादले की मांग उठाई थी. ऐसे में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मामला गर्म न हो इसके लिए विभाग स्कूल में नया स्टाफ देने जा रहा है.

ये भी पढे़ं-नाबालिग छात्रा से टीचर कर रहा था छेड़छाड़! स्कूल प्रशासन पर लगे मामले को दबाने के आरोप

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक शनिवार को उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के ही अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की गई. मामला एसएमसी कमेटी के पास पहुंचा तो छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी.
बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की,न ही स्कूल प्रबंधन समिति को मामले की सूचना दी गई. इतना ही नहीं, स्कूल प्रशासन ने छात्रा के अभिभावकों तक को सूचित नहीं किया. अध्यापक को बचाने के लिए स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा की तार तक काट दी गई.

ये भी पढे़ं-यहां 'मौत के साए' में प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण, कई बार हो चुके हैं हादसे

Last Updated : Jun 27, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details