ऊना: हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना के साथ लगते लालसिंगी गांव में स्कूल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खस्ताहाल स्कूल भवन के निर्माण के लिए अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि पांच लाख रुपये की लागत से स्कूल भवन का रिनोवेशन किया जाएगा, जिसके लिए बजट आवंटित कर दिया गया है.
यह स्कूल का भवन काफी खस्ता हालत में था, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग ने इसका रिनोवेशन का एस्टीमेट बनाया. इसके बाद सरकार के पैसा जारी किए जाने के बाद इस स्कूल के भवन का रिनोवेशन किया जा रहा है, जिसका सतपाल सिंह सत्ती ने जायजा लिया.
हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को आगे रखकर बढ़ रही है. ऊना विधानसभा हल्के के जितने भी स्कूलों में काम होना है, उसे लेकर पैसा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 30 लाख रुपये और अन्य स्कूलों को जल्द जारी करेंगे, ताकि स्कूल में अधूरे काम को पूरा किया जा सके.