हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतपाल सत्ती ने लालसिंगी गांव में स्कूल का किया निरीक्षण, भवन रिनोवेशन के लिए राशि जारी - Lalsingi village

सतपाल सिंह सत्ती ने लालसिंगी गांव में स्कूल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पांच लाख रुपये की लागत से स्कूल भवन का रिनोवेशन किया जाएगा, जिसके लिए बजट आवंटित कर दिया गया है.

Satpal Singh Satti
सतपाल सत्ती

By

Published : Nov 5, 2020, 10:34 AM IST

ऊना: हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना के साथ लगते लालसिंगी गांव में स्कूल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खस्ताहाल स्कूल भवन के निर्माण के लिए अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि पांच लाख रुपये की लागत से स्कूल भवन का रिनोवेशन किया जाएगा, जिसके लिए बजट आवंटित कर दिया गया है.

यह स्कूल का भवन काफी खस्ता हालत में था, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग ने इसका रिनोवेशन का एस्टीमेट बनाया. इसके बाद सरकार के पैसा जारी किए जाने के बाद इस स्कूल के भवन का रिनोवेशन किया जा रहा है, जिसका सतपाल सिंह सत्ती ने जायजा लिया.

हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को आगे रखकर बढ़ रही है. ऊना विधानसभा हल्के के जितने भी स्कूलों में काम होना है, उसे लेकर पैसा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 30 लाख रुपये और अन्य स्कूलों को जल्द जारी करेंगे, ताकि स्कूल में अधूरे काम को पूरा किया जा सके.

सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने कई बेहतरीन योजनाएं शुरू की है, जिससे छात्र लाभ उठाकर आगे बढ़ सकते हैं.

सतपाल सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल में ऊना जिला के दौरे के दौरान जिला के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और भविष्य में भी इस पर कार्य करती रहेगी.

ये भी पढ़ें:त्योहारों के 'मौसम' में कम हुआ कोरोना का खौफ, बाजारों में उमड़े शॉपिंग के शौकीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details