ऊना: ऊना के कुठार कला गांव में मंगलवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उठाऊ सिंचाई योजना (Lift Irrigation Scheme) का लोकार्पण किया. इस योजना के क्रियान्वित होने से स्थानीय किसानों की सैकड़ों कनाल भूमि को सिंचित किया जा सकेगा. गौरतलब है कि इस परियोजना पर करीब 60 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.
समस्याओं को दूर करने में जुटी सरकार
इस मौके पर विछठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विधानसभा क्षेत्र के विकास की वचनबद्धता दोहराई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति, सिंचाई और सड़क निर्माण से जुड़े कई कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अंजाम दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनता की तमाम समस्याओं को दूर करने में जुटी है.
विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन
नवंबर 2020 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र ऊना की कई विकास परियोजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किए थे. इन्हीं में इस योजना का भी लोकार्पण किया गया था. मंगलवार को उस उद्घाटन पट्टिका को यहां पर स्थापित किया गया है. शुरू में इस परियोजना पर करीब 48 लाख रुपए खर्च किए गए थे. जबकि इसके बाद करीब 12 लाख रुपए पानी के आवंटन पर खर्च किया गया हैं.
क्षेत्र में हो रहे कई विकासात्मक कार्य
इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सिंचाई, जल आपूर्ति और सड़कों से जुड़े कई काम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का निदान प्रभावी तरीके से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जन्म के बाद गोबर के ढेर में पत्थर से दबा दी नवजात, खून से सनी हुई थी बच्ची