हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेवा ही संगठन के तहत DC को सौंपी स्वास्थ्य उपकरणों की खेप, सतपाल सत्ती ने कहा- मरीजों को मिलेगा लाभ - corona cases in una

कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन अभियान ने ऊना जिले में प्रशासन को स्वास्थ्य उपकरणों की एक खेप सौंपी है. भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में यह उपकरण डीसी ऊना राघव शर्मा को सौंपी है.

una
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 3:07 PM IST

ऊना:भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत जिला प्रशासन को स्वास्थ्य उपकरणों की एक खेप सौंपी है. भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में यह उपकरण डीसी ऊना राघव शर्मा को सौंपी. इस मौके पर डीसी ऊना ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और अन्य युवाओं का इस मदद के लिए आभार जताया.

भाजपा के युवा कार्यकर्ता मदद के लिए आ रहे आगे

वहीं, सतपाल सत्ती ने सहयोग करने के लिए आगे आए युवाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह उपकरण न केवल कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों बल्कि उनकी सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होंगे. उन्होंने समाज के संपन्न वर्गों से आह्वान किया कि संक्रमित लोगों की मदद के लिए आगे आएं.

वीडियो.

डीसी ऊना को सौंपी गई सामग्री

इस खेप में युवा कार्यकर्ताओं ने 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 50 ऑक्सीजन रेगुलेटर, 200 एनआरएम मास्क और 100 फेस शील्ड प्रदान किए. सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत न केवल संक्रमण से जूझ रहे मरीजों बल्कि समाज में आवश्यक वस्तुओं से वंचित लोगों की मदद के लिए कार्यकर्ता नियमित प्रयास कर रहे हैं

वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने दी ये जानकारी

सतपाल सत्ती ने कहा कि डीसी राघव शर्मा को स्वास्थ्य उपकरणों की खेप प्रदान की गई है. यह उपकरण न केवल कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के इलाज में सहायक सिद्ध होंगे, बल्कि उनके इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा में भी काफी सहायक बनेंगे. उन्होंने समाज के अन्य संपन्न वर्गों से भी आह्वान किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार प्रशासन की हर संभव और समाज के वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आएं. ताकि साथ मिलकर इस मुश्किल समय में सामना किया जाए.

ये भी पढ़ें:कोरोना के मामले घटे तो हिमाचल में 15 जून के बाद हो सकती हैं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details