ऊना: सदर विधानसभा क्षेत्र के कुठार खुर्द गांव में वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने 41 लाख रुपये की लागत से तैयार पेयजल योजना का शुभारंभ किया. इस योजना से करीब 1 हजार 365 की आबादी लाभान्वित होगी. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं.
कांग्रेस पर वार
वहीं, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर भी सतपाल सिंह सत्ती ने पलटवार किया है. सत्ती ने कहा कि महंगाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है. फिलहाल सरकार का ध्यान कोरोना पर केंद्रित है, ऐसे में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. अब कोरोना पर नियंत्रण हो रहा है और जल्द ही केंद्र और प्रदेश की सरकार महंगाई पर भी लगाम लगा देगी. कांग्रेस को सत्ता में रहने की आदत है, इसलिए वो विपक्ष की भूमिका भी सही तरीके से नहीं निभा पा रही है.