ऊना: लोकसभा चुनाव में इस बार हिमाचल में रिकॉर्ड मतदान हुआ है. हिमाचल में हुए इस रिकॉर्ड को अब दोनों ही दल अपने पक्ष में बता रहे हैं. कांग्रेस ने इस मतदान को सत्ता विरोधी करार दिया है और ज्यादा मतदान को अपने पक्ष में बताया है. ऊना सदर के कांग्रेस विधायक रायजादा हिमाचल में 2 सीटें कांग्रेस की झोली में आने का दावा कर रहे हैं.
विधायक रायजादा ने एग्जिट पोल पर खड़े किए सवाल, प्रदेश में 2 सीटों पर कांग्रेस की जीत का किया दावा - satpal singh raizada's statement on loksabha election
हिमाचल में लोकसभा चुनाव में इस बार हुए रिकॉर्ड को अब दोनों ही दल अपने पक्ष में बता रहे हैं. ऊना सदर के कांग्रेस विधायक रायजादा हिमाचल में 2 सीटें कांग्रेस की झोली में आने का दावा कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव प्रचार से फ्री होकर ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सोमवार को पूरा दिन अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बिताया. इस दौरान रायजादा ने जहां सदर के प्रत्येक बूथ को लेकर जानकारी जुटाई, वहीं लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. रायजादा ने कहा कि चुनाव के खत्म होने के बाद से ही मीडिया पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल भाजपा द्वारा पैसे के बल पर तैयार किए गए हैं. 23 मई को प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की तस्वीर साफ होगी.
सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि प्रदेश में इस बार जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है और प्रदेश की चार में से 2 सीटों पर कांग्रेस अपना कब्जा करेगी. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद जब ईवीएम मशीन खुलेगी, तो परिणाम चौंकाने वाले होंगे.