ऊना: इंदिरा मैदान ऊना में सेना भर्ती प्रक्रिया का वीडियो वायरलहोने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं.अब ऊना के सिक्ख युवकों ने सेना भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. युवाओं ने पूरे दस्तावेज होने के बाद भी उन्हें बाहर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऐसे दस्तावेज मांगे गए, जो कि जरूरी ही नहीं थे.
बुधवार को सेना भर्ती प्रक्रिया से निराश करीब दर्जनों युवा ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा से मिले. युवाओं ने विधायक से न्याय की गुहाई लगाई है. युवाओं ने सेना की भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए चेतावनी देते हुए भर्ती को रद्द कर नए सिरे से भर्ती का आयोजन करने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर युवाओं ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.
विधायक सतपाल सिंह रायजादा से मिलने पहुंचे युवाओं का कहना है कि सेना की भर्ती में ऊना के युवाओं के साथ धोखा किया गया है. उन्होंने कहा कि सिक्ख युवाओं से जरूरत से ज्यादा दस्तावेज मांगे गए. युवाओं का आरोप है कि भर्ती हम दे रहे हैं, लेकिन दस्तावेज पिता के नाम के मांगे जा रहे हैं. चरित्र प्रमाण पत्र देने के बावजूद भी स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, जबकि युवाओं को स्कूल छोड़े 1 से तीन साल हो गए हैं. ऐसे में स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र कहां से लाएंगे.