ऊना:बारिश के पानी की सही निकासी न होने के कारण ऊना शहर जलमग्न हो गया है. मंगलवार को हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने शहर में जलभराव के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही जल्द इस समस्या के निवारण का आश्वासन दिया.
दरअसल बीते दिनों ऊना में भारी बारिश हुई जिस कारण जिले के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया. इसमें डीसी, कोर्ट कार्यालय परिसर, एसपी कार्यालय सहित कई इलाकों में जलभराव हुआ है. घरों और कार्यालयों में पानी घुसने से लाखों का नुकसान भी हुआ है.
वहीं, हिमाचल बीजपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शहर में कोर्ट परिसर, एसपी ऑफिस और खाद्य आपूर्ति के ऑफिस का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाये जाने और समस्या का हल किये जाने की भी बात कही.
ऊना में जलभराव की समस्या शहर के निचले क्षेत्रों में कहर बरपा रही है, जिसके कारण भारी बारिश में अधिकारियों और लोगों को बेहद परेशानी होती है. इस बरसात में अभी तक 3 बार मिनी सचिवालय और उसके आस पास के क्षेत्र जलमग्न हुए थे जिसके बाद इस समस्या की गंभीरता के मद्देनजर पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.