हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी जो भूमिका तय करेगी उस दिशा में करेंगे काम- सतपाल सत्ती

नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा शनिवार को हो जाएगी. इसके लिए प्रकिया आज से शूरू होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा पार्टी आगे जो भूमिका तय करेगी उस दिशा में काम करते रहेंगे.

Satpal Satti statement on new bjp state president
पार्टी भूमिका तय करेगी उस दिशा में करेंगे काम

By

Published : Jan 17, 2020, 1:03 PM IST

उना:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रकिया आज से शुरू हो रही है. शनिवार को नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी. सतपाल सत्ती ने बताया कि भाजपा हर तीन साल बाद बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अध्यक्षों का चुनाव करती है. इसी प्रकिया के तहत हिमाचल प्रदेश में 17 जनवरी को चुनाव प्रकिया शुरू होगी और 18 जनवरी को प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी होगी.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए दिल्ली से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक पोखरियाल पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय सचिव सुनील धर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. भाजपा लोकतंत्र तरीके से चुनाव करवाती है. प्रदेशाध्यक्ष के पद के लिए कोई भी भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी फॉर्म भर सकता है, लेकिन भाजपा एक परिवार की तरह है जिसके सभी सदस्य मिलकर फाइनल एक नाम पर अपनी मुहर लगाते हैं .

उसी को अध्यक्ष पद पर आसीन किया जाता है. सतपाल सत्ती ने बताया प्रदेशाध्यक्ष की तैनाती के दौरान पूरे प्रदेश का नेतृत्व मौजूद रहेगा. सत्ती ने कहा भाजपा में उन्होंने कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं और आगे भी देते रहेंगे. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला है. जिसके कारण प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज की. आगे जो भूमिका पार्टी तय करेगी उस दिशा में काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विदाई समारोह में राजीव बिंदल ने जताया वीरभद्र सिंह का आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details