हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती का कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार, कहा- लगातार हार से बौखला गई है कांग्रेस - सत्ती का कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार

सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर पलटवार किया है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लगातार गिर रही साख से कांग्रेस के नेता बौखला चुके है.

Satti statement on kuldeep rathore

By

Published : Nov 19, 2019, 2:10 PM IST

ऊना:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर पलटवार किया है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लगातार गिर रही साख से कांग्रेस के नेता बौखला चुके हैं. इसलिए लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

वहीं, भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर सत्ती ने कहा कि कुलदीप राठौर अपनी पार्टी की अंदरूनी लड़ाई को संभाले. भाजपा एकजुट होकर प्रदेश को आगे बढ़ाने में काम कर रही है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के इन्वेस्टर्स मीट पर श्वेत पत्र मांगने और प्रदेश को कर्ज में डुबोने के आरोपों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कुलदीप राठौर पर जवाबी हमला बोला है. सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कांग्रेस के लोग परेशान है क्योंकि सभी चुनावों में उन्हें हार मिल रही है.

वीडियो रिपोर्ट

सत्ती ने कहा कि राठौर यह बताएं की आज उनके नेता चुनाव लड़ने से क्यों भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने कार्यकर्ताओं को निराशा के वातावरण से निकालने के लिए झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. सरकार पर उंगली उठाकर कांग्रेस लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रही है.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा भाजपा में गुटबाजी के दावों पर सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा की बजाय अपने घर की चिंता करे. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद ही कांग्रेस की दुर्गति ही हुई है. कुलदीप राठौर ऐसी बातों को हवा देकर अपनी नाकामियों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. सत्ती ने कहा कि भाजपा एकजुटता से काम कर रही है और आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना में बैंकों के NPA की स्थिति चिंताजनक, लीड बैंक मैनेजर ने ग्राहकों से की कर्ज वापसी की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details