हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा भाजपा में होने वाले थे शामिल... पार्टी ने जताया अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा: सतपाल सत्ती - हिमाचल उपचुनाव ताजा खबर

सतपाल सत्ती ने माना की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन पार्टी ने लंबे समय से काम कर रहे अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है.

सतपाल सत्ती, BJP प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Sep 29, 2019, 7:21 PM IST

ऊना: बीजेपी के संगठनात्मक चुनावों और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर ऊना जिलामें बीजेपी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने की.

सत्ती ने इस दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा की भाजपा में एंट्री होने वाली थी, लेकिन पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं को ही आगे लाने का निर्णय किया. सत्ती ने धर्मशाला और पच्छाद में जीत का भी दावा किया. सत्ती ने कहा कि भाजपा दोनों विधानसभा क्षेत्रों अपनी कल्यणकारी नितियों के दम पर चुनाव लड़ेगी.

सतपाल सत्ती, BJP प्रदेश अध्यक्ष

बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. धर्मशाला विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबाला कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण और बीजेपी प्रत्याशी पवन नेहरिया के बीच है. वहीं, पच्छाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गंगु राम मुसाफिर और भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के बीच मुकाबला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details