ऊना: हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस को जिलाभर में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान ऊना में जिलास्तरीय कार्यक्रम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया. इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
बीजेपी शासनकाल में विकास पथ पर बढ़ रहा हिमाचल: सत्ती
इस अवसर पर ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने सभागार में मौजूद सदस्यों और जिलावासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी. इस दौरान मुख्यातिथि सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के नाते हिमाचल में विकास की गति को बनाए रखना एक चुनौती थी, लेकिन बीजेपी की सरकार ने लगातार इस पर कार्य किया.