ऊना: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि अटल सरकार द्वारा दिए गए औद्योगिक पैकेज को समय पूर्व खत्म करने की कांग्रेस ही गुनाहगार है. वहीं, पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के मुद्दे को अभी मीडिया में लाने का सही समय नहीं बताया.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने शक्रवार को ऊना मंडल में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाने को लेकर बैठक की. इस दौरान सत्ती ने भाजपा पदाधिकारियों को प्राथमिक सदस्यता में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के निर्देश दिए. बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विशेष रूप से शिरकत की और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाने का आह्वान किया. सत्ती ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक चलेगा. सत्ती ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोकसभा चुनावों में जीत के लिए लोगों धन्यवाद करेंगे और साथ ही अपने सदस्यता अभियान से भी लोगों को जोड़ेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत से गदगद भाजपा अब अपने सदस्यता अभियान को गति देने में जुट गई है. भाजपा ने हिमाचल में 5 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा ने प्रदेश स्तर पर रणनीति बनाने के बाद जिला और विधानसभा स्तर पर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी के तहत ऊना मंडल भाजपा की बैठक हुई.
ये भी पढे़ं-अकाल, महामारी और युद्ध से भी डरावना, हिमाचल में सड़क हादसों में बढ़ता मौत का ग्राफ