हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदू गोस्वामी के इस्तीफे पर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, मनमुटाव को लेकर खोले कई राज

सत्ती ने कहा कि मनमुटाव के कारण इस्तीफा देना उचित नहीं होता है. भाजपा ने उन्हें महिला मोर्चा की अध्यक्ष बिना किसी सिफारिश के घर बैठे बनाया था, क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए बेहतर काम किया है.

resignation of Indu Goswami

By

Published : Jul 20, 2019, 5:16 PM IST

ऊनाः इंदू गोस्वामी के भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफे देने के बाद कई नेताओं के बयान सामने आए हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि पहले भी इंदू दो-तीन बार इस्तीफे की पेशकश कर चुकी थी.

सत्ती ने कहा कि इंदू नाराज नहीं है, उन्होंने सिर्फ पद से इस्तीफा दिया है, पार्टी के लिए वो कार्य कर रही है. सतपाल सत्ती ने बताया कि इंदू गोस्वामी ने त्यागपत्र देने से पहले भी एक-दो बार इस्तीफे को लेकर बातचीत की थी और अब उनका त्यागपत्र आया तो उसे स्वीकार कर लिया गया है.

वीडियो

सत्ती ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर को बनाया गया है, जो जिला परिषद सदस्य रह चुकी है और इससे पहले चेयरपर्सन भी रही. इंदू गोस्वामी गोस्वामी द्वारा त्यागपत्र को गुप्त रखने के सवाल पर सत्ती ने कहा कि उन्होंने मेल के जरिए त्यागपत्र भेजा था, जिसमें कोई प्राईवेसी नहीं होती, मेल तो सबसे नंगा खेल होता है. प्राईवेसी तो चिट्ठी के माध्यम से ही होती है.

सत्ती ने कहा कि इंदू गोस्वामी से हमने कभी इस्तीफा नहीं मांगा, हमने तो उन्हें महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. जब प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, तो इंदू गोस्वामी घर पर बैठी हुई थी. किसी ने उनकी सिफारिश भी नहीं की थी.

सत्ती ने कहा कि इंदू गोस्वामी पुरानी कार्यकर्ता है और उन्होंने पार्टी के लिए अच्छा काम किया है. कुछ हल्का फुल्का मनमुटाव होता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि त्यागपत्र दे दिया जाए. सत्ती ने कहा कि इंदू गोस्वामी ने केवल पद से इस्तीफा दिया है बाकी पार्टी के लिए वो अब भी काम कर रही है और आगे भी करती रहेंगी.

पढ़ेंःBJP महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं धनेश्वरी ठाकुर, इंदु गोस्वामी ने दिया था अध्यक्ष पद से इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details