हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुत्रमोह की बात करते समय राहुल भूले मम्मी बैठी हैं साथ, वंशवाद बना कांग्रेस की हार का कारण- सतपाल सत्ती - हिमाचल बीजेपी

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पतन का कारण वंशवाद है और राहुल गांधी भी ये बात जानते हैं.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती

By

Published : May 27, 2019, 6:54 PM IST

Updated : May 27, 2019, 11:49 PM IST

ऊना: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने राहुल गांधी के पुत्रमोह वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये कहते समय राहुल भूल गए हैं कि उनकी मम्मी भी साथ बैठी हैं.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती

कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है और चुनावों परिणामों के बाद कांग्रेस को सदमा लगा है. वंशवाद की वजह से उन्हें नुकसान हुआ है, लेकिन भाजपा हमेशा वंशवाद के खिलाफ और भ्रष्टाचार के विरोध में काम करती रही है.

सतपाल सत्ती ने वंशवाद, राष्ट्रवाद विरोध और भ्रष्टाचार को कांग्रेस के पतन का कारण बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पतन का अहसास राहुल गांधी को होने का अच्छा अनुभव है.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती

सतपाल सत्ती ने हिमाचल में बहुत बड़ा जनमत मिलने पर लोगों का आभार भी व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए इतना बड़ा जनमत दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर जनहित योजनाओं को शुरू किया था. जिसके चलते पूरे देश में भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिली.

ये भी पढ़ें - रणधीर शर्मा को विधायक बनने की है जल्दी, विधानसभा भंग कर करवा लें चुनाव- सतपाल रायजादा

Last Updated : May 27, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details