हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने सदस्यता अभियान के तहत लगाया विशेष शिविर, सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर साधा निशाना - विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री

सतपाल सिंह सत्ती ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री के द्वारा बीपीएल परीवारों को लेकर दिये ब्यान को तोड़ मरोड़कर जनता के सामने पेश किया जा रहा है. ये कांग्रेस की पुरानी आदत है.

ऊना बीजेपी ने सदस्यता अभियान के तहत लगाया विशेष शिविर

By

Published : Jul 29, 2019, 9:38 PM IST

ऊना: बस स्टैंड पर भाजपा सदस्यता अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विशेष रूप से शिरकत की. इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पूरे हिंदूस्तान में सदस्यता अभियान शुरू किया है. भाजपा द्वारा आज से तीन वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया, तब भाजपा ने 11 करोड़ सदस्य जोड़े थे. इनमें से हिमाचल में 13 लाख 41 हजार सदस्य जोड़े गए थे. इसी कड़ी में भाजपा जनता पार्टी ने पुन: सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत 10 लाख नए सदस्य भारतीय जनता पार्टी में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

वहीं विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री के द्वारा बीपीएल परीवारों को लेकर दिये ब्यान को तोड़ मरोड़कर जनता के सामने पेश किया जा रहा है. ये कांग्रेस की पुरानी आदत है.

सतपाल सिंह सत्ती

सदस्यता अभियान के पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में सदस्यता अभियान शुरू किया है. भाजपा ने आज से तीन वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया, तब भाजपा से 11 करोड़ सदस्य बने थे. जिसमें हिमाचल से 13 लाख 41 हजार सदस्य जोड़े गए थे. इसी कड़ी के तहत भाजपा जनता पार्टी ने पुन: सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत 10 लाख नए सदस्य भारतीय जनता पार्टी में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

सत्ती ने बीपीएल पर दिए गये ब्यान को लेकर विपक्ष के नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुकेश अग्रिहोत्री को हर बात तोड़ मरोड़ के पेश करने की पुरानी आदत है. सत्ती ने कहा कि पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि था हम ऐसे गांव बनाएंगे जो कि बीपीएल मुक्त होगा. इसका मतलब गरीबी को हटाएंगे. जब गरीबी हट जाएगी, तो बीपीएल परिवार कोई भी नहीं आएगा. बीपीएल परिवार के कार्ड धारकों को हटाने का मतलब है कि जो लोग बीपीएल सुबिधा का लाभ उठा रहे हैं. उनको बीपीएल से हटाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को शामिल करना है, लेकिन विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री इस बात को तोड़ मरोड़कर पेश करे रहे हैं. कांग्रेस हमेशा से झूठ की राजनीति करती आई है. इस कारण ने लोग बीपीएल को लेकर गुमराह कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में अगले तीन दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details