ऊना: छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना राजकीय महाविद्यालय में निर्माणाधीन ब्लॉक ए और बी के कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर ऊना कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद और स्टाफ भी उनके साथ रहे.
सतपाल सत्ती ने कहा कि नए ब्लॉक ए और बी का निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 12 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 3 करोड़ की राशि शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी है. भवन बनाने के लिए टेंडर दिया जा चुका है और अब साइट पर साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि नए भवन में कॉलेज के छात्रों के लिए 16 क्लासरूम और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. सत्ती ने कहा कि भवन निर्माण का कार्य दो वर्ष के भीतर करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार राज्य के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान के प्रयास कर रही है और इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं.