हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के बागी नेताओं को सत्ती ने दिखाया बाहर का रास्ता, उपचुनाव में जीत का दावा - सतपाल सत्ती

सतपाल सत्ती ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाली पच्छाद की दयाल प्यारी और धर्मशाला से राकेश चौधरी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

satpal satti expelled dayal payari and rakesh choudhary

By

Published : Oct 5, 2019, 5:00 PM IST

ऊना: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाली पच्छाद की दयाल प्यारी और धर्मशाला से राकेश चौधरी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. सत्ती ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी तरह के भीतरघात से इन्कार किया है.

सतपाल सत्ती ने कहा है कि पार्टी से भीतरघात की कोई शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सत्ती ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जी जान से काम कर रहे हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव हो रहा है. भाजपा के बागी उम्मीदवार भले ही पार्टी के लिए सिरदर्द बने हों, लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती दोनों सीटों पर उपचुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

सतपाल सत्ती, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: नवरात्र: हरोली में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details