हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे आयुष्मान भारत योजना कार्ड, हजारों परिवारों को मिल रहा स्कीम का लाभ - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

सत्ती ने ऊना के बडलाह में 25 परिवारों को आयुष्मान भारत योजना कार्ड बांटे. ये कार्ड सभी सरकारी अस्पतालों और कुछ निजी अस्पतालों में स्वीकार्य है.

सत्ती ने ऊना में बांटे आयुष्मान भारत योजना कार्ड

By

Published : Sep 22, 2019, 8:25 AM IST

ऊना: जिला के बहडाला में आयुष्मान भारत योजना कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया. इस दौरान सत्ती ने 25 परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड वितरित किए. सत्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में 36,620 परिवारों को कार्ड वितरित किए गए गए. योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रुपये का इलाज निशुल्क किया जाता है.

ये कार्ड सभी सरकारी अस्पतालों और कुछ निजी अस्पतालों में भी स्वीकार्य हैं. सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की है. प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के तहत ऊना जिला में 26,387 परिवारों का पंजीकरण किया गया है. योजना में परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार जन कल्याण की अनेकों योजनाएं चला रही है.

किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जा रही है. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी, इसी तरह से कर्मयोगी मानधन योजना के तहत छोटे कारोबारियों और व्यापारियों को प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन देने का प्रावधान है. सत्ती ने पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details