हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतपाल सत्ती ने जरूरतमंदों को वितरित किए 14 लाख के चेक, जयराम सरकार के प्रयासों की सराहना की

पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने सोमवार को जरूरतमंद व्यक्तियों को बचत भवन ऊना में 14 लाख रुपये से अधिक के चेक वितरित किए. इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की हो रही है और हिमाचल मॉडल की पूरे देश में चर्चा है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज के हर वर्ग को राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हिमाचल प्रदेश के 8.74 लाख किसानों को 2000 रुपये की किश्त प्रदान की गई है.

satpal singh satti
सतपाल सत्ती

By

Published : Jul 13, 2020, 9:09 PM IST

ऊना:हिमाचल बीजपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोमवार को ऊना में जरूरतमंद लोगों को 14 लाख रुपये के चेक बाटे. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई विकास योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कोरोना संकट के बीच यह मदद गरीबों को काफी राहत देगी.

बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने सोमवार को जरूरतमंद व्यक्तियों को बचत भवन ऊना में 14 लाख रुपये से अधिक के चेक वितरित किए. सत्ती ने कहा कि यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से 27 बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिए प्रदान की गई है. उन्होंने ऊना के जरूरतमंद व्यक्तियों को मदद प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि वह उन व्यक्तियों के भी आभारी हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि दान की है, जिससे पीड़ित मानवता की सेवा की जा सके.

वीडियो रिपोर्ट.

इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से हिमाचल मॉडल की पूरे देश में चर्चा है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज के हर वर्ग को राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब वर्ग से संबंध रखने वाले व्यक्तियों के बैंक खातों में धनराशि प्रदान की जा रही है.

सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हिमाचल प्रदेश के 8.74 लाख किसानों को 2000 रुपये की किश्त प्रदान की गई है. इसी प्रकार से जन-धन खातों में 500-500 रुपये डाले गए हैं और पंजीकृत कामगारों को दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तें प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के तहत तीन-तीन गैस सिलेंडर निशुल्क प्रदान किए गए हैं, जबकि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 1-1 गैस सिलेंडर फ्री दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details