ऊना: राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सत्ती ने सदन के भीतर और बाहर हंगामे के बाद विपक्ष के खिलाफ जमकर हमला बोला है. सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना हुई है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस नेता विहीन और मुद्दा विहीन हो गई है.
'मुद्दा विहीन है कांग्रेस'
वित्त आयोग चेयरमैन ने कांग्रेस विधायक दल नेता मुकेश अग्निहोत्री पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि अगर हिमाचल कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सुख्खू की मानी जाती तो ऐसी घटना कभी नहीं घटती. सतपाल सत्ती ने कांग्रेस नेताओं पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को जरूरी और सही बताया. उन्होंने कार्रवाई से भविष्य से अराजक घटनाओं पर अंकुश लगने की आशा भी व्यक्त की.