हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजीव कालिया को चुना गया सुजानपुर विस क्षेत्र का प्रभारी, हिमाचल कांग्रेस कमेटी का जताया आभार - Himachal Congress Committee newly appointed Secretary Sanjeev Kalia

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव संजीव कालिया ने उन्हें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी चुने जाने पर आभार व्यक्त किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में सौंपी गई है उसे निभाने में पूरी कोशिश करेंगे.

संजीव कालिया
संजीव कालिया

By

Published : Oct 29, 2020, 4:38 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव संजीव कालिया ने उन्हें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी चुने जाने पर आभार व्यक्त किया है.

नवनियुक्त सचिव संजीव कालिया ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और विधायक राजेंद्र राणा का आभार प्रकट जताया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में सौंपी गई है उसे निभाने में पूरी कोशिश करेंगे.

संजीव कालिया ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के एक बड़े नेता का विधानसभा क्षेत्र है. इस क्षेत्र में काम करके उन्हें विधायक राजेंद्र राणा से सीखने को बहुत कुछ मिलेगा. संजीव कालिया ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में सभी काम ठप पड़े हुए हैं. युवा पीढ़ी पढ़ लिख कर बेरोजगार घूम रही है और महंगाई चरम सीमा पर है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए घातक सिद्ध होंगे. संजीव कालिया को हाल ही में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सरकार की नीतियों से जनता परेशान, पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं मंत्री: मुकेश अग्निहोत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details