ऊना: जिला के पंडोगा में108 एंबुलेंस कर्मियों ने पंडोगा में एक गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई है. जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है और दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है.
108 एम्बुलेंस गर्भवती महिला के लिए बनी वरदान, एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव - 108 एंबुलेंस सेवा हरोली
जिला ऊना के पंडोगा में108 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिला के लिए वरदान साबित हुई है. एम्बुलेंस के दो कर्मियों ने एम्बुलेंस के भीतर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कर दिया. महिला ने दिया बेटी को जन्म दिया है और दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस सेवा हरोली को पंडोगा से 30 वर्षीय अंजली पत्नी सहाय लाल निवासी पंडोगा की आचानक तबीयत खराब होने की सूचना मिली. इस पर पायलट जोगिंद्र सिंह व ईएमटी सौरभ शर्मा तुरंत मौके पर पहुंच गए. ऊना अस्पताल ले जाते समय पंडोगा बैरियर के पास महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिस पर 108 एबुलेंस कर्मियों ने गाड़ी में महिला का प्रसव करवाने का निर्णय लिया.
इस दौरान दोनों कर्मियों ने सूझबूझ से महिला का प्रसव करवाया. महिला ने लड़की को जन्म दिया है. फिलहाल महिला और नवजात को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है.