हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में व्यवसायी के घर में दिन-दहाड़े लूटपाट की वारदात, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - ऊना लूटपाट केस

भड़ोलियां गांव में नकाबपोश व्यवसायी के घर से  पिस्तौल की नोक पर कैशियर से हजारों का कैश छीनकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ढू़ंढने के लिए घर के साथ लगते जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

robbery in businessman house in Una

By

Published : Oct 7, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 5:17 PM IST

ऊना: जिला ऊना में भड़ोलियां गांव में एक नकाबपोश व्यक्ति व्यवसायी के घर से पिस्तौल की नोक पर कैशियर से हजारों का कैश छीनकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ढू़ंढने के लिए घर के साथ लगते जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार व्यवसायी केडी शर्मा के घर में ही बनाये गए कार्यालय पर कैशियर कैश गिन रहा था. इस दौरान एक नकाबपोश कार्यालय के पीछे बनी दीवार फांदकर अंदर घुसा और पिस्तौल की नोक पर कैशियर से कैश छीनने की कोशिश करने लगा. नकाबपोश व्यक्ति के हाथ सिर्फ 30-35 हजार रुपये कैश ही लग पाया और आरोपी नकाबपोश दोबारा दीवार फांदकर जंगल की ओर भाग गया.

बता दें कि हर रोज की तरह कैशियर को कैश इसी कार्यालय में गिनता है और फिर कैश को बैंक में जमा करवाया जाता है. सोमवार को भी कैशियर अपना काम का कर रहा था जब नकाबपोश ने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं आरोपी के कार्यलय के अंदर घुसते और बाहर निकलते की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है.

कैशियर हरमिंदर ने कहा कि रोजाना की तरह वो कैश की गिनती रहा था तभी एक नकाबपोश ने उसकी कनपट्टी पर पिस्तौल रखकर कैश छीन लिया. एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की तीन टीमों का गठन करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत...एक घायल

Last Updated : Oct 7, 2019, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details