ऊना:धर्मशाला ऊना एनएच पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. ऊना-धर्मशाला एनएच पर नंदपुर के समीप में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार नंदपुर के समीप एक कार पेड़ से टकरा गई जिस कारण कार में सवार बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं.