हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में अनियंत्रित पंजाब रोडवेज बस ने रौंद डाली 4 कारें व 1 बाइक, 4 लोग घायल - दुर्घटना

भरवाई में एक पंजाब रोडवेज बस की ब्रेक फेल हो गई. हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि बस में सवार अन्य कई लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Aug 8, 2019, 3:04 PM IST

ऊना: चिंतपूर्णी के भरवाई में उतराई उतरते समय एक पंजाब रोडवेज बस की ब्रेक फेल हो गई. हादसे में बस ने चार कारों और एक बाइक को बुरी तरह से रौंद डाला. हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

हादसे के बाद मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे करवाने में जुट गई.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

ये भी पढ़ें-ऊना-हमीरपुर NH किनारे जमीन में दबा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहार पंजाब रोडवेज की बस बटाला से यात्रियों को लेकर चिंतपूर्णी जा रही थी. इसी बीच भरवाई स्थित एक निजी स्कूल के पास उतराई उतरते समय अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर आधा दर्जन वाहनों से टकरा गई.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

बस के ब्रेक फेल होते ही सड़क पर चिख-पुकार मच गई. वहीं, बस में सवार सभी यात्रियों ने भी चिल्लाना शुरू कर दिया. हादसे में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि बस में सवार अन्य कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटे आई हैं.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब मनोज जंबाल करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भुट्टिको उत्पाद की धूम, डीसी ऋचा वर्मा ने बांधे तारीफ के पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details