ऊना: गुरुवार दोपहर ऊना में एक एचआसटीसी बस और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि मरने वाले और घायल श्रद्धालु पंजाब के बटाला क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो पिकअप से ऊना के धार्मिक स्थल बाबा बड़भाग सिंह में माथा टेककर वापिस बटाला जा रहे थे. ये हादसा ऊना के ईसपुर में होशियारपुर-ऊना रोड पर हुआ. जहां पंजाब के होशियारपुर से वापस ऊना आ रही हिमाचल रोडवेज बस की श्रद्धालूओं की पिकअप से भिड़ंत हो गई.