ऊना: जिला ऊना में सोमवार देर रात विभिन्न स्थानों पर दो हादसे सामने आए. जिसमें एक हादसे में छत से गिरने की वजह से युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है. जिला ऊना में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
छत से गिरा युवक: पहला हादसा जिला मुख्यालय ऊना के साथ सटे गांव भड़ोलियां खुर्द से सामने आया. जानकारी के मुताबिक हादसे में एक युवक की छत से गिरने के चलते मौत होने गई है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय अरुण ठाकुर के रूप में हुई है, जो कि मंडी जिले के बेहनू गांव का निवासी था. पुलिस ने रीजनल हॉस्पिटल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और हादसे को लेकर तफ्तीश जारी है.
PGI पहुंचने से पहले तोड़ा दम : बताया जा रहा है कि अरुण ठाकुर जिला मुख्यालय के समीप ही एक होटल में काम करता था. इसी क्षेत्र में किराए के एक मकान में वह रह रहा था. सोमवार आधी रात को करीब सवा 12 बजे अरुण ठाकुर रहस्यमयी परिस्थितियों में छत से नीचे आ गिरा. स्थानीय लोगों ने फौरन उसे उपचार के लिए रीजनल हॉस्पिटल ऊना पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, हालांकि युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
संतोषगढ़ में सड़क हादसा: दूसरे मामले में ऊना जिले की नगर परिषद संतोषगढ़ से सामने आया. जहां रोड एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद संतोषगढ़ में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हुई. जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रीजनल हॉस्पिटल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. ऊना पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और एक्सीडेंट को लेकर जांच शुरू कर दी है. घायल युवक की पहचान मनीष वशिष्ठ के रूप में हुई, जो हरोली उपमंडल के गांव बाथू का निवासी है.
कार और बाइक की जोरदार टक्कर: जानकारी के मुताबिक बाथू गांव के ही निवासी रमन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम के चलते सोमवार देर रात जिला मुख्यालय ऊना की तरफ आया था. वापस जाते हुए नगर परिषद संतोषगढ़ में एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए रुका. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उससे पास लिया. तब उसी समय सामने से आ रही सफेद रंग की क्रेटा कार के ड्राइवर ने गलत दिशा में जाकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार करीब 8-10 फीट दूर जा गिरा. जबकि कार ड्राइवर उसकी बाइक को करीब 30 से 35 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया.
घायल PGI रेफर: शिकायतकर्ता रमन कुमार ने बताया कि बाइक और कार की टक्कर इतनी भयंकर थी की इसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना में गंभीर घायल मनीष वशिष्ठ को फौरन इलाज के लिए रीजनल हॉस्पिटल ऊना ले जाया गया. जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. जहां घायल का इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने दी है.
ये भी पढे़ं:Accident In Una: ऊना में दुकान के शटर से टकराई बेकाबू बाइक, 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत