ऊना:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामले में जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत बीहडू के समीप हादसा हुआ है. जहां पर पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो पहाड़ी से टकरा गया. जिससे एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं. फिलहाल घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल में लाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की ब्रेक फेल हो गई थी जिसके कारण वह पहाड़ी से जा टकराया. इस दौरान टेंपो की टक्कर के चलते करीब एक दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए. जिनमें बुजुर्ग बच्चे और युवा सभी शामिल हैं. हादसे के समय टेंपो में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे. स्थानीय लोग भी हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. वहीं, घायलों को फौरन एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया.