हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UNA: बीहडू के समीप पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पहाड़ी से टकराया, एक दर्जन से अधिक लोग घायल - ऊना में श्रद्धालुओं का टेंपो पहाड़ से टकराया

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में सड़क हादसा पेश आया है. यहां पर बंगाणा उपमंडल के तहत बीहडू के समीप पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो पहाड़ी से टकरा गया. जिसमें एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ऊना में सड़क हादसा
ऊना में सड़क हादसा

By

Published : Mar 24, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 4:04 PM IST

ऊना में सड़क हादसा.

ऊना:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामले में जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत बीहडू के समीप हादसा हुआ है. जहां पर पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो पहाड़ी से टकरा गया. जिससे एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं. फिलहाल घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल में लाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की ब्रेक फेल हो गई थी जिसके कारण वह पहाड़ी से जा टकराया. इस दौरान टेंपो की टक्कर के चलते करीब एक दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए. जिनमें बुजुर्ग बच्चे और युवा सभी शामिल हैं. हादसे के समय टेंपो में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे. स्थानीय लोग भी हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. वहीं, घायलों को फौरन एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया.

सभी श्रद्धालु पंजाब के कपूरथला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी श्रद्धालु वीरवार को ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह में माथा टेकने के लिए आए थे. वहीं, शुक्रवार को ये सभी श्रद्धालु बाबा बालक नाथ जा रहे थे और इसी दौरान तलाई के दूसरी तरफ बिहडू के पास उतराई में टेंपो के ब्रेक फेल हो गए और चलता टेंपो पहाड़ी से टकरा गया. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:करसोग में तेज रफ्तार का कहर, 17 वर्षीय किशोर की मौत, Bike से अपने घर शील जा रहा था नाबालिग

Last Updated : Mar 24, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details