ऊना: बंगाणा से दो किलोमीटर दूर डोहगी में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक दुघर्टना में घायल हो गया. जिसका बंगाणा के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार पंजाब लुधियाना के दो युवक बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध से माथा टेककर वापिस लुधियाना जा रहे थे. डोहगी के पास अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बंगाणा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया.