हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के मैहतपुर में सड़क हादसा, हादसे में साइकिल सवार बजुर्ग की मौत - हादसे में एक साइकिल सवार बजुर्ग की मौत

मैहतपुर में एक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार बजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान देहलां निवासी रामपाल 65 वर्षीय के रूप में हुई है.

Road Accident in Mehatpur Una

By

Published : Sep 18, 2019, 11:14 PM IST

ऊना: जिला ऊना के मैहतपुर में एक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार बजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान देहलां निवासी रामपाल 65 वर्षीय के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, रामपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया.

जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार बुजुर्ग रामपाल मैहतपुर से ही कहीं जा रहे थे. इसी दौरान वह हाईवे पर दौड़ती तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. हादसे में रामपाल को गंभीर चोटें आई. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया.

अस्पताल में जख्मों के ताव न सहते हुए उपचार के दौरान बजुर्ग ने दम तोड़ दिया. वहीं, डीएसपी हैडक्वॉर्टर अशोक वर्मा ने पुष्टि की और बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम वीरवार सुबह किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details