हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरोली के बढेड़ा में बाइक-स्कूटर के बीच हुई टक्कर, एक की मौत - डीएसपी ने की मामलें पुष्टि

हरोली के गांव बढ़ेडा में स्कूटर और बाइक के बीच टक्कर हो गई. घायल स्कूटर सवार को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल में ही स्कूटर चालक ने तम तोड़ दम तोड़ दिया.

Road accident in Badhera of Haroli, one killed
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 7:28 PM IST

ऊना :हरोली के गांव बढेड़ा में स्कूटर और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में स्कूटर चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक मौके पर से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोमवार शाम मृतक विमल शर्मा पुत्र ओम प्रकाश हरोली की ओर से अपने गांव की ओर आ रहा था की अचानक सामने से आ रहे बाइक की चपेट में आने से सड़क हादसे का शिकार हो गया. घायल को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल में ही स्कूटर चालक ने तम तोड़ दम तोड़ दिया.

डीएसपी ने की मामलें पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल कुमार मेहता ने बताया कि सड़क हादसे में स्कूटर सवार की मौत हुई है. मृतक पहचान सलोह निवासी विमल शर्मा पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :-कोरोना कर्फ्यू से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार, शिमला रेलवे स्टेशन के कुली हुए बेरोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details