हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के 53 वर्षीय व्यक्ति की PGI चंडीगढ़ में मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - corona cases una

ऊना के 53 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मृतक व्यक्ति जिला ऊना के हरोली उपमंडल के लोअर बढ़ेडा का रहने वाला था. मृतक की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत होने के बाद इस व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी वहीं कर दिया गया.

corona virus
corona virus

By

Published : Jul 31, 2020, 4:20 PM IST

ऊना:जिलाके 53 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मृतक 53 वर्षीय व्यक्ति जिला ऊना के हरोली उपमंडल के लोअर बढ़ेडा का रहने वाला था. मृत व्यक्ति पिछले चार साल से अपने भाई के साथ हरोली के कांगड़ में रह रहा था.

पीजीआई चंडीगढ़ में मौत होने के बाद इस व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी वहीं कर दिया गया. मृतक किसी पुरानी चोट के चलते पीजीआई से इलाज करवा रहा था. 28 जुलाई रात को इस व्यक्ति की तबीयत ज्यादा खराब होने पर इसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 29 जुलाई की सुबह इसे दाखिल करवाया गया.

स्थिति गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान इस व्यक्ति की गुरुवार सुबह मौत हो गई. इस व्यक्ति का पीजीआई द्वारा कोविड-19 सैंपल लिया गया था, जोकि पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में जिला ऊना के किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. इस व्यक्ति के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.

जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया यह व्यक्ति क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में किस किस के संपर्क में आया है. उसकी जांच की जा रही है. उस समय मौके पर तैनात डॉक्टर व अन्य स्टॉफ को होम आइसोलेट होने के निर्देश दे दिए गए हैं और इमरजेंसी वार्ड को सेनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ें:करसोग में बीपीएल सूची में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा, पैसे वाले परिवार गरीबों का मार रहे हक

ABOUT THE AUTHOR

...view details