ऊना:कोरोना संक्रमण से जूझने वाले पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि डीएसपी हरोली के आवास को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है.
डीएसपी आवास बना कोविड केयर सेंटर
गौरतलब है कि पुलिसकर्मी प्रथम पंक्ति में रहकर इस वैश्विक महामारी के दौर में सेवाएं दे रहे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में भी आए हैं. कोरोना संक्रमण से जूझने वाले पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हरोली में स्थित डीएसपी आवास में 12 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. ऊना में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं. कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी दे रहे पुलिस जवान भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के भीतर ही जिले में 12 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से तीन पुलिसकर्मी अभी भी संक्रमित हैं.