ऊना में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस. ऊना:जिला ऊना के मुख्यालय के बाल स्कूल मैदान में वीरवार को देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वहीं, उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों के माध्यम से प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियां दिखाई गई. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने खूब वाहवाही बटोरी. इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का बखान भी किया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सलामी लेते हुए. ऊना जिला मुख्यालय के बाल स्कूल मैदान में वीरवार को 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया. वहीं, उपमुख्यमंत्री ने पुरुष पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के लड़के व लड़कियों के साथ साथ एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी भी ली.
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं और जिला की संस्कृति को दर्शाती झांकियां भी निकाली गई. वहीं इस दौरान मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, कुटलैहड़ के विधायक दवेंद्र कुमार भुट्टो, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा, डीसी राघव शर्मा और एसपी अर्जित सेन ठाकुर समेत तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति. जिला स्तरीय कार्यक्रम से पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एमसी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, इस दौरान उन्होंने देश की आजादी और रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों और स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया.
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा. वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल वीरभूमि है और ऐसे में उनकी सरकार सेना में स्थानी भर्तियों की पक्षधर है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और प्रदेश सरकार मंदिरों के विकास के लिए रोडमैप तैयार कर रही है. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाभर के शिक्षण संस्थानों से पहुंचे छात्र-छात्राओं के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी.
ये भी पढ़ें-Republic Day in Shimla: शिमला के रिज मैदान पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी, CM सुक्खू रहे साथ