हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अम्ब में दम तोड़ती मानवता! कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार करने से इंकार, प्रशासन ने कराया

By

Published : May 17, 2021, 2:17 PM IST

Updated : May 17, 2021, 4:48 PM IST

ऊना के अम्ब में एक बार फिर कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार में सहयोग करने से गांव के लोगों ने इंकार कर दिया. बाद में एसडीएम ने चिंतपूर्णी विकास समिति के स्वयंसेवियों को बुलाकर अंतिम संस्कार कराया.

Korna infected woman
कोरना संक्रमित महिला

ऊना: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद गांव के लोग ही साथ नहीं दे रहे. ताजा मामला ऊना जिले के अम्ब उपमंडल की ग्राम पंचायत के सूही गांव का है. जहां कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद गांव के लोगों ने अंतिम संस्कार में सहयोग करने से इंकार कर दिया. बाद के समाजसेवी संस्था चिंतपूर्णी विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के साथ मृतक महिला का अंतिम संस्कार विधि-विधान के साथ किया.

अम्ब में लोगों ने किया कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार करने से इंकार.

मदद के लिए एसडीएम आए आगे

जानकारी के मुताबिक सूही निवासी विमला देवी पत्नी हरबंस लाल की मृत्यु हो गई. कोरोना संक्रमित होने के कारण गांव के लोगों के सहयोग नहीं करने को लेकर एसडीएम मनेश यादव को जानकारी मिली. उसके बाद उन्होंने चिंतपूर्णी विकास समिति के स्वयंसेवियों को बुलाया.

वीडियो.

चिंतपूर्णी विकास समिति के संस्थापक अश्विनी कुमार धीमान, सचिव मनोज कौशिक, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार और विशाल संदल ने सहयोग किया. इस मौके पर विकास खंड अधिकारी जोगिन्दर सिंह गांव के प्रधान कमाल दीन और पटवारी कुसुम ठाकुर भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें :संजौली में शून्य होती मानवता! मां का स्ट्रेचर उठाने के लिए बेटा चिल्लाता रहा लोग तमाशा देखते रहे

Last Updated : May 17, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details