हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईटीआई ऊना में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन, 120 छात्रों ने लिया हिस्सा - ITI Una latest news

आईटीआई ऊना में बुधवार को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया. बद्दी स्थित फार्मा कंपनी की ओर से यह आयोजन किया गया, जिसमें आईटीआई के 120 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.

आईटीआई ऊना

By

Published : Dec 2, 2020, 1:22 PM IST

ऊना: आईटीआई ऊना में बुधवार को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया. बद्दी स्थित फार्मा कंपनी की ओर से यह आयोजन किया गया, जिसमें आईटीआई के 120 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. कैंपस इंटरव्यू में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कैंपस इंटरव्यू में 120 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

आईटीआई के छात्रों ने इस कैंपस इंटरव्यू में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. लॉकडाउन के बाद से काफी समय से आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन अब अनलॉक के दौरान कैंपस इंटरव्यू का आयोजन हुआ है. इसमें करीब 120 छात्रों ने हिस्सा लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

छात्रों को मिलेगा लाभ

वहीं, इस दौरान आईटीआई शिमला के प्रिंसिपल योगेश रायजादा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में छात्रों ने काफी उत्साह से भाग लिया है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर आईटीआई में इस प्रकार के कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं, जिससे छात्रों को लाभ मिल सके. उनका भविष्य उज्जवल बन सके.

चयनित छात्रों में 13 हजार रुपये मिलेगी सैलरी

कंपनी की ओर से चयनित छात्रों की सैलरी करीब 13 हजार रुपये सीटीसी होगी. इसके अलावा कंपनी की ओर से अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: पालमपुर में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, दो युवकों से 84 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details